ग्राहक बुलाने को लेकर दो दुकानदार भिड़े एक दूसरे पर डाला खौलता तेल चार झुलसे
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ले में रविवार की दोपहर ग्राहक बुलाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गए और एक दूसरे पर कढ़ाई में खोल रहा तेल डाल दिया जिससे 4 लोग झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार देवीगंज मोहल्ला निवासी गुरु प्रसाद गुप्ता 55 सौरभ गुप्ता 40 वर्ष जिनकी मोहल्ले में ही चाय समोसे की दुकान है और बगल में उमाकांत सविता 50 व प्रदीप चौरसिया की दुकान है बताते हैं कि आज दोपहर ग्राहक बुलाने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गए देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई इसी बीच दोनों दुकानदारों ने एक दूसरे पर कढ़ाई में खोल रहे तेल को एक दूसरे के ऊपर डाल दी है जिससे गुरु प्रसाद गुरु प्रसाद सौरभ गुप्ता उमाकांत सविता व प्रदीप चौरसिया झुलस गए उधर सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।