निशुल्क उपकरण दिए जाने हेतु चयनित किए गए दिव्यांग बच्चे
संवाददाता बाँदा :- समेकित शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण प्रदान किए जाने हेतु विशाल उपकरण मापन कैंप ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द में आयोजित किया गया l
कैंप में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे शारीरिक दिव्यांग बच्चों ने प्रतीक प्रतिभाग किया l
मापन कैंप में प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों की जांच एलिम्को कंपनी से आए हुए विशेषक श्री अमित कुमार श्री जुगल किशोर एवं श्री ओम सिंह द्वारा किया गया l एलिम्को से आए हुए विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि मापन में कुल 127 बच्चे उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पात्र पाए गए l मापन कैंप में उपकरण प्रदान किए जाने हेतु पात्र पाए के दिव्यांग बच्चों को 10 दिसंबर 2021, को बीआरसी बड़ोखर में उपकरण वितरण कैंप आयोजित का ट्राई साइकिल व्हीलचेयर सीपी चेयर बैसाखी रो रोलेटर प्रदान किए जाएंगे।
प्रभारी जिला समन्वयक नागेश शर्मा ने बताया कि उपकरण प्राप्त होने से दिब्यांगता वाले बच्चे भी सामान्य बच्चों की भाती नियमित विद्यालय में जा सकेंगे।
एलिम्को कानपुर से आए अमित कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने हेतु कैंप सर्व शिक्षा अभियान द्वारा एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है
कैंप में बच्चों को निशुल्क उपकरण दिए जाने पर आने वाले व्यय के संबंध में उन्होंने बताया कि उपकरण हेतु 40% धनराशि सर्व शिक्षा अभियान 60% एलिम्को एडिट स्कीम के अंतर्गत वहन किया जाएगा।
कैंप खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्री नागेश शर्मा प्रभारी जिला समन्वयक स्पेशल एजुकेटर एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे
आगामी मापन कैंप दिनांक 1 नवंबर 2021 को बीआरसी नरैनी में आयोजित किया जाएगा।