दबंगों के कहर से डरा हुआ है पीड़ित परिवार नहीं मिल रहा न्याय
फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के सन गांव निवासी सुमैना पत्नी ओमप्रकाश मौर्य उप जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला हुआ है जो कि अपनी ही जमीन पर आवास का निर्माण करा रही थी वही दिनांक 21 -10 -2021 को समय लगभग 12:00 बजे दिन में गांव के ही मुअज्जम, मुकर्रम आरशद लाली छोटी पुत्र स्वर्गीय मुमताज व फ़टूल पुत्र इठठल व कौन से लोग अज्ञात एक राय होकर अपने अपने हाथों में अवैध असला डंडों और हाथों से लैस होकर आए और पीड़िता को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज पर आमादा हो गए वहीं निर्माण दिन आवाज को गिराने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पीड़िता व पीड़िता के पति उपरोक्त लाली ने धमकी देते हुए कहा कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए वही उक्त लोग उपरोक्त सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं और दूसरों को ग्राम समाज की भूमि पर भी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है और उपरोक्त दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है वहीं उप जिला अधिकारी ने फरियादी की फरियाद सुनते हुए कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है