विकास भवन सभागार में जिला ब्रीफिंग स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित बैठक हुई संपन्न
फतेहपुर।विकास भवन सभागार फतेहपुर में सी0आर0एम0 दल के साथ जिला ब्रीफिंग स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित बैठक डॉ0 जोया अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बिन्दुवार समीक्षा किया। नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आपस समन्वय स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराए। स्वास्थ्य के बारे मे नागरिकों को जागरूक किया जाय। बैठक जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे मे जानकारी और स्वास्थ्य मजबूत करने के लिए सी0आर0एम0 दल ने अमूल सुक्षाव दिये। गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं, किशोरियो, नवजात शिशुओं के लिए पोषण का विशेष रूप ध्यान दिया जाय और नियमित रूप से टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया कराई जाय। स्वास्थ्य होंने वाले बजट पर की भी जानकारी किया और कहा कि नियमानुसार ही व्यय किया जाय। दस्तक व संचारी अभियान में सतत निगरानी बनाये रखे। 102, 108 एम्बुलेंस की सुविधाएं दी जा रही है उनकी स्थिति के बारे मे जाना। प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना , मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के लाभार्थियों को सम्बद्ध हॉस्पिटल बारे मे जागरूक करे। कोविड-19 के टीकाकरण के लिये जागरूक करते हुए टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 अग्रिमा रैना, श्री सुमंताकर,डॉ ए 0बी0 सिंह, डॉ0 सरवन साई कुमार, डॉ0 लक्ष्मण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला/पुरूष कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गण सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।