मृतक किशोर की हुई शिनाख्त
दो दिन पुर्व टेंट का समान लाते समय हुआ हादसा
फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ागरा ओवर ब्रिज 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में 15 वर्षीय अज्ञात किशोर की पहचान जिला चिकित्सालय के मर्चरी हाउस में मृतक के परिजनों ने निखिल पुत्र स्वर्गीय गणेश निवासी जूही थाना बारादेवी के रूप में करते हुए बताया कि मृतक टेंट का काम करता था और 2 दिन पूर्व लोडर में सामान लेकर फतेहपुर आ रहा था इसी बीच वह सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई बताते हैं कि मृतक के मां-बाप बचपन में ही खत्म हो गए थे वही मदन नामक युवक ने बचपन से उसे पाला पोसा था।