फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर के0एस0 मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में जारी समय सारणी
दिनांक 26 अक्टूबर 2021 के अनुसार संस्थाओं द्वारा छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित किए जाने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2021 है। निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या सी- 2072 दिनांक 02 दिसंबर 2021 द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद फतेहपुर में अनुसूचित जाति में 9057 तथा सामान्य वर्ग के 3519 छात्रों के आवेदन पत्र संस्थाओं द्वारा अभी तक अग्रसारित नहीं किये गये है। संस्थाओं से अभी तक काफी संख्या में छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के अवशेष रह गये हैं जिससे पात्र-छात्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित रह सकते हैं। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने संस्थान में अवशेष पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2021 तक अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी पात्र छात्र संस्था द्वारा अग्रसारण न किये जाने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहे।