19 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, हुसैनगंज एक, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, खखरेरू चार, सु0घोष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, जाफरगंज दो तथा ललौली थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।