ऐलाई गांव का सफाईकर्मी 2 माह से नदारत, चारों तरफ फैली गंदगी

 ऐलाई गांव का सफाईकर्मी 2 माह से नदारत, चारों तरफ फैली गंदगी




 फतेहपुर। जिले के ऐराया ब्लाक स्थित बहलोलपुर ऐलई ग्राम में बीते लगभग 2 माह से कोई भी सफाई कर्मी नहीं आया है जिससे पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हैl 

ग्राम प्रधान विजयकरन सिंह के अनुसार बीते लगभग 2 माह से कोई भी सफाईकर्मी ऐलाई गांव ना आने के कारण पूरे गांव में जलभराव के साथ काफी गन्दगी हो गई है l जिसपर ग्रामप्रधान ने बताया कि मेरे द्वारा बीडीओ को लिखित शिकायत भी की  गई हैl 

*क्या कह रहे जिम्मेदार* 

ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत पर कार्रवाई के बारे में पत्रकार द्वारा फोन पर पूछे जाने पर  ऐरायां ब्लाक बीडीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि  ऐराया ब्लाक के गांवों के सापेक्ष सफाई कर्मचारी कम हैं इसलिए टीम बनाकर ऐलाई गांव में सफाई कराई जाएगीl साथ ही एडीओ संजय  कुमार ने बताया कि जांच के पश्चात लापरवाह सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये वेतन रोक दिया गया हैl साथ ही संजय कुमार ने कहा कि संबंधित ग्राम में तत्काल सफाई करवाई जाएगी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र