मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 398 जोड़ों ने लिए सात फेरे सातों जन्म साथ निभाने की खाई कसमें

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 398 जोड़ों ने लिए सात फेरे सातों जन्म साथ निभाने की खाई कसमें



संवाददाता बाँदा।आज जनपद बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पं.जे.एन. डिग्री कॉलेज प्रांगण बांदा में सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया जिसमें लगभग 398 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पं.जे.एन.डिग्री कालेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड बबेरू 45, कमासिन 37. जसुपरा 20, तिन्दवारी 35, महुआ 112, नरैनी 57, बिसण्डा 17, बडोखर खुर्द 45 एवं नगर क्षेत्र में नगर पालिका बांदा 09, मटौंध 16, बबेरू 02 एवं तिन्दवारी

03 कुल 398 जोडों वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया है।उक्त कार्यक्रम में सांसद आर0के0सिंह पटेल, बांदा/चित्रकूट,  जिलाध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष, सुनील पटेल, मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के. सतनारायण, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, जिलाधिकारी अनुराग पटेल , मुख्य विकास अधिकारी,

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अन्य अधिकारीगण एवं समस्त खण्ड

विकास अधिकारी सहित समाज कल्याण विभाग का समस्त स्टॉफ व विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर के कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ