अलाओ तापते छप्पर में लगी आग वृद्ध झुलसा
फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करणपुर में बीती रात आग ताप के समय छप्पर में आग लग जाने से एक लगभग 85 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जानकारी के अनुसार करनपुर गांव निवासी स्वर्गी हरिलाल का पुत्र जगन्नाथ घर के बाहर छप्पर के नीचे बैठा आग ताप रहा था तभी अचानक छप्पर में आग लग गई जिससे जहां पूरा छप्पर जलकर राख हो गया वही आग की चपेट में आ जाने से जगन्नाथ बुरी तरह झुलस गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को तत्काल सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।