भाजपा पार्टी जिला कार्यालय में जनविश्वास यात्रा योजना बैठक सम्पन्न
फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आज जन विश्वास यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी , बैठक में क्षेत्रीय यात्रा प्रभारी रामकिशोर साहू द्वारा यात्रा विषय पर प्रकाश डाला गया ,श्री साहू ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ आगामी 19दिसम्बर को झांसी में देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह द्वारा की जायेगी जो कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी 52 विधानसभाओं से होकर जायेगी और उसका समापन समारोह विठूर में भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जायेगा , जिला प्रभारी संन्तविलास शिवहरे ने कहा यात्रा फतेहपुर जनपद में 23को प्रवेश कर खागा , हुसेनगंज होते हुए सदर विधानसभा में पहुंचेगी व रात्रि विश्राम फतेहपुर में कर दूसरे दिन सुबह बिंदकी ,अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र से आगे बांदा जिले की तिंदवारी के लिए प्रस्थान करेगी , जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि हम प्रत्येक विधानसभा में हमारी सभाएं होंगी व यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले देवालयों में वन्दन् प्रणाम् किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा में हम हमारे महापुरुषों का भी पुष्पार्जन कर उनके अथाह राष्ट्रीय प्रेम को याद किया जायेगा , पंन्ना मध्यप्रदेश के पूर्व जिलाध्यक्ष व फतेहपुर के जिला प्रवासी सदानंद गौतम ने कहा कि यात्रा के दौरान पार्टी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमन तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया जायेगा ,, बैठक में जिला जन विश्वास यात्रा प्रभारी पुष्पराज पटेल , सहप्रभारी रामप्रताप सिंह गौतम , नीरज सिंह, उदय लोधी, कुलदीप भदौरिया, प्रवीण सिंह, पंकज त्रिपाठी,ओम् मिश्रा, नीरज बाजपेई के साथ ही मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।।