दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल
---- गंभीर घायल प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी फतेहपुर
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए दुर्घटनाओं के बाद अकरम अचरा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वह एक दुर्घटना में घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला निशा देवी उम्र 20 वर्ष पत्नी राम बहोरे निवासी जनता कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें कि महिला निशा देवी अपने रिश्तेदार अभय कुमार के साथ अपने मायके शाहपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर के साथ बाइक द्वारा अपने ससुराल जनता गांव जा रही थी तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। वहीं दूसरी ओर जाफर गंज थाना क्षेत्र के काकोरा गांव के पास ट्रैक्टर की ट्राली में लगे गिरने से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार योगेंद्र प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी काकोरा थाना जाफरगंज खंदक में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया