ओवरलोड ट्रक ने बैरिकेड को रौंदा बाल बाल बचे खनिज सचल दल के सिपाही
ललौली फतेहपुर।ओवरलोड ट्रक ने खनिज सचल दल बैरियल को रौंदते हुए किया चकनाचूर पीआरडी व रिटायरमेंट फौजी दुर्घटना में बाल-बाल बचे खनिज सचल दल कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर कर रहे हैं ड्यूटी आज बैरिकेड टूटा है कभी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ओवरलोड ट्रक ओवरलोड रोकने में पूरी तरह नाकाम हुई फतेहपुर प्रशासनिक टीम
ललौली थाना के 200 मीटर दूर कोर्रा कनक मोड़ पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने लगे खनिज सचल दल की टीम बैरियर लगाए हुए थे तभी ओवरलोड ट्रक अढावल खदान से मोरम लादकर बक्सर मंडी रायबरेली जा रहा था तभी खनिज सचल दल के फौजी ने बैरिकेड लगाने की कोशिश की तो ओवरलोड ट्रक ने सीधे बैरिकेड में गाड़ी चढ़ा दिया जिससे वेरीकेट टूट कर चकनाचूर हो गया बैरीकेट सिपाहियों ने बताया कि अगर हम पीछे नहीं हटते तो हम पर ही गाड़ी चढ़ा देता वही घटनास्थल पर ललौली पुलिस पहुंचकर ट्रक को थाने ले आई है और कानूनी कार्यवाही की गई आपको बता दें कि जब से खनिज बैरियल लगा है तब से ट्रक वालों से बराबर लुटाई चालू है और प्रशासन नींद में है कोई सत्ता की हनक पर ओवरलोड ट्रक निकालते हैं तो कोई पैसों के दम पर निकालते हैं वहीं खनिज सचल दल बैरियल में तैनात पीआरडी आनंद प्रकाश फौजी बाबू सिंह और अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले बंधवा तिराहे में बैरियल लगा था तो वहां पर ट्रकों को आड़ा तिरछा करके ट्रक लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर देते थे जिससे लंबा जाम लग जाता था और जाम की स्थिति को देखते हुए बैरियल खोलना पड़ता था जिस कारण से थाने के बगल में सोमवार को बैरियल लगाया गया था जिसमें हम सभी लोग बाल-बाल बचे हैं वहीं ओवरलोड लादने पर खदान संचालकों पर किसी तरह का प्रशासनिक दबाव व किसी तरह की प्रशासनिक जांच कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है खदान संचालकों के हौसले बुलंद हैं