पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर रोड किनारे पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लगभग 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव पेड़ से फांसी पर लटका बरामद किया। शव मिलने से जहाॅ क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वहीं ग्रामीणों में तरह तरह चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया है। वहीं सूत्रों द्वारा जानकारी लग रही है कि मृतक सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी नफीस पुत्र भोल्लन जो बिन्दकी किसी काम से जा रहा था परन्तु बिन्दकी नही पहुंच पाया और उसका शव पेड़ से लटका मिला। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।