संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,धरना प्रदर्शन जारी
बिंदकी फतेहपुर।ए एन एम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आवाहन पर आज देवमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया ।संविदा कर्मियों के धरना व प्रदर्शन से कोविड-19 कार्यक्रम पूरी तरह से धड़ाम हो गया ।आंदोलनकारी कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से अपना एक ज्ञापन देकर चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह अपना धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रखेंगे और काम से विरत रहेंगे।
एएनएम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राम प्रकाश ने बताया कि संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मचारियों के बराबर काम करते हैं किंतु उन्हें जो वेतन दिया जाता है वह पर्याप्त नहीं है जिससे संविदा कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इस धरना और प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने 7 सूत्री मांगने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है ।संविदा कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में जो प्रमुख साथ मांगे रखी गई हैं। उनमें समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, वेतन विसंगति, सामूहिक बीमा पालिसी, रिक्त स्थान पर स्थानांतरण, आशाओं को एक नियत वेतन मानदेय एवं आउटसोर्सिंग से रखे गए कर्मियों को डी एच एस के माध्यम से किए जाने की मांग प्रमुखता से की गई है ।हड़ताली संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी किया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डाॅ.मनीष कुमार द्वारा ज्ञापन न लिए जाने को लेकर संविदा कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनीष कुमार ने ज्ञापन लिया ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनीष कुमार ने बताया कि संविदा कर्मियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उन्होंने जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजकर उनकी हड़ताल की जानकारी दे दी है।
हड़ताली संविदा कर्मचारियों में डॉक्टर राम जी राव, अध्यक्ष डॉ.रामप्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ श्री नारायण, डॉ प्रशांत सिंह, डाॅ. जयचंद मौर्य ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अमृता गुप्ता, अंजलि साहू, दीपशिखा, रेनू उर्वशी राय, निशा व पिंकी सहित सभी संविदा कर्मचारी मौजूद रहे