पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में चोरी की बाइक के साथ तमंचा व शराब बनाने की भट्टी पकड़ी
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर भेजा गया न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की एक बाइक एक व्यक्ति के घर में मौजूद है इस पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की तो चोरी की बाइक के साथ एक 315 बोर का अवैध तमंचा तथा शराब बनाने की भर्ती भी मिली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया गया।
मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के ठिठौरा गांव का है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि गांव में चंद्रपाल पासवान के घर में चोरी की एक बाइक है जिसके चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव तथा सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ चंद्रपाल पासवान के घर में छापेमारी की कार्रवाई की पुलिस ने चंद्रपाल पासवान के घर में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान चोरी की बाइक के अलावा एक 315 बोर का तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस तथा एक खाली कारतूस भी बरामद किया इसके अलावा घर के अंदर अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी भी पकड़ी गई इसके अलावा 100 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई इस बड़ी छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जुलाई 2021 में फतेहपुर शहर के राधा नगर चौकी क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी मुक्ति की सटीक सूचना पर जानकारी मिली थी कि चंद्रपाल पासवान के घर में चोरी की बाइक है इसी आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की जब छापेमारी की कार्यवाही की गई तो चंद्रपाल पासवान के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस भी बरामद हुआ जबकि अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी भी मिली तथा 100 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई है आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।