छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप मोटी रकम लेकर हो रहे हैं एडमिशन
बाँदा संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बांदा में भाजपा सरकार पर पलीता लगाते हुए कालेज प्रबन्धन छात्र नेताओं का आरोप ₹10000 लेकर किए जा रहे हैं प्रवेश 70 से 80 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राएं भी प्रवेश से महरुम रात्रि कॉलेज परिसर के गेट में छात्र नेताओं ने किया अनशन बाँदा पंडित जे एन कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने किया एडमिशन को लेकर प्रदर्शन भाजपा की नीति लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ वाला नारा यहां पर हुआ ध्वस्त क्योंकि इस नारे को चरितार्थ इस कॉलेज का मैनेजमेंट कमेटी और प्रशासन नहीं होने दे रहे कई छात्र नेताओं के सोशल मीडिया में बयान हो रही हैं वायरल कालेज प्रशासन की तालिबानी हरकतों को देखते हुए जनता और छात्र परेशान
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी सहित आला अधिकारी छात्रों ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी कहा एडमिशन नहीं हुए तो करेंगे धरना प्रदर्शन इसका जिम्मेदार होगा जिला प्रशासन
आपको बताते चलें कि इस कॉलेज का पदेन अध्यक्ष जिला अधिकारी बांदा और अपर जिला अधिकारी सचिव आन इन सभी बच्चों ने कई बार शिकायत की लेकिन वही है ढाक के तीन पात अंधेर नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी टका सेर खाजा की हालात इस बुंदेलखंड के बांदा में कायम है ात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप मोटी रकम लेकर हो रहे हैं एडमिशन टि्वटर में सोशल मीडिया में बहुत सारे वीडियो छात्र नेताओं के वायरल हो रहे हैं कि जिला प्रशासन शिक्षक कमेटी ने ₹10000 लेकर प्रवेश बीए और बीएससी में दिए जा रहे हैं जबकि उनके अंक प्रतिशत 50 से लेकर 55 58 शत प्रतिशत छात्र छात्राओं के मोटी रकम लेकर प्रवेश दिया गया है इसमें एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है जबकि इन लोगों को सरकार अच्छा से अच्छा धन उपलब्ध कराता है प्रतिमा फिर भी इन का पेट नहीं भरता एडमिशन कमेटी
वीओ2 उक्त कालेज के प्रधानाचार्य कुशवाहा ने बताया की 4000 प्रोस्पेक्टर छपे थे प्रति प्रोस्पेक्टर ₹300 का छात्रों को बेचा गया आखिर बच्चों से इस तरह से लूट क्योंकि गई अगर आपके पास 700 सीटें थी तो प्रोस्पेक्टस आपको 700 भी बांटने चाहिए थे बेचने चाहिए थे लेकिन आपने इस तरह की लूट की गरीब अभिभावक प्रोस्पेक्टर ₹300 का इसलिए खरीदा कि हमारे बच्चे का प्रवेश हो जाएगा लेकिन यहां तो लूट सको तो लूट नहीं तो गाड़ी जाएगी छूट जैसी पोजीशन है जहां बुंदेलखंड में वैसे भी गरीबी से किसान मर रहा है आत्महत्या कर रहा है कालेज के प्रधानाचार्य श्री कुशवाहा जी ने बताया कि हमारे पास बी ए की 720 सीटें थी बी एस सी की 120 सीटें थी
हमने b.a. में तीन कमेटी बना रखी थी हैं जनरल में डॉक्टर राम सुभाष राजीव द्विवेदी डॉक्टर सतीश डॉक्टर ए एन त्रिपाठी थे यदि कोई गड़बड़ हुई है तो इनकी जिम्मेदारी है।ओबीसी मैं 3 टीचर लगाए गए पहले डॉ अवनीश दूसरे आंख डॉक्टर आशुतोष तिवारी जी से डॉक्टर विजय
अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए लो प्रोफेसर को लगाया जिसमें नाम क्रमशाह डॉ हरिओ बादल दूसरा डॉक्टर सलमान करीम है जब एक प्रश्न के उत्तर में पूछा गया कि जब आपके पास 900 सीटें थी प्रवेश हेतु तो आपने 4000 प्रोस्पेक्टर्स क्यों बेचे प्रति प्रोस्पेक्टर्स ₹300 लिया गया यह एक तरह से जनता के साथ लूट है क्या इस लूट के पैसे को उन बच्चों को वापस दिया जाएगा या फिर मैनेजमेंट हजम कर जाएगा जबकि मोदी जी और योगी जी सभी कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है लेकिन यहां तो उलटी गंगा बह रही है 70 प्रतिशत वाली बच्चियों के एडमिशन नहीं हुए हैं प्रवेश नहीं हुए हैं जबकि इनके नाम प्रवेश लिस्ट में आ चुके थे बहुत सारे छात्र बच्चों और अभिभावकों का आरोप है तथा सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कॉलेज प्रशासन और मैनेजमेंट ने मिलकर पिछले वर्ष और इस वर्ष प्रीति एडमिशन ₹10000 लेकर प्रवेश दिया जा रहा है इस पर बच्चों ने पदेन अध्यक्ष जिला अधिकारी बांदा को शिकायत की जिला कलेक्टर ने कमेटी बनाई और जांच करवाई लेकिन वही ढाक के तीन पात जांच कमेटी भी उसी ढर्रे पर कार्य करने लगी और स्वयं कम नंबर के छात्र छात्राओं का प्रवेश दिलवाने की लिस्ट देने लगी यह सत्य है की जो लिस्ट निकाली गई थी उस अनुसार प्रवेश नहीं किए गए पूरी लिस्ट देखने के बाद ही पता चलता है घोटाला लंबा हुआ है बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है यह आरोप भाजपा के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी ने एक बयान में लगाया है और मुख्यमंत्री से मांग भी की है कि इसमें गहन तरीके से जांच की जाए जिससे इस स्कूल की दलाली भ्रष्टाचार को रोका जा सके और जितने बच्चों के एडमिशन किए गए हैं उनके नंबर सार्वजनिक किया जाए यदि इसमें प्रवेश कमेटी प्रधानाचार्य प्रोफेसर गलत कार्य किया है तो इन्हें बर्खास्त करके सीधे जेल भेजा जाए
वी ओ3-एडमिशन की आड़ में बेचे गए महंगे महंगे प्रोस्पेक्टर एडमिशन फॉर्म प्रधानाचार्य सहित आधा दर्जन प्रोफेसरों पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप मामला शहर कोतवाली के पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज का हैं