कान्हा गौशाला मलाका में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

 कान्हा गौशाला मलाका में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण



दिसंबर माह में शनिवार को दूसरी बार नेत्र परीक्षण  किया गया


डॉक्टर सुनील आर्य ने लोगों से ठंड की हवा सीधे आंखों में न लगने पाए इस पर विशेष ध्यान देने को कहा जिसमें आंखें सुरक्षित बनी रहें


मोबाइल और  इंटरनेट की वजह से लोगों की आंख पर खतरनाक असर पड़ रहा है


कान्हा गौशाला मलाका में नेत्र मरीजों ने लिया लाभ इसके पहले नवंबर माह में भी लग चुका है नेत्र शिविर


फतेहपुर। जनपद में कान्हा गौशाला में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया यहां पर डॉक्टर सुनील आर्य ने आंख के मरीजों का निशुल्क परीक्षण जांच करते हुए उन्होंने दवाइयां और ड्रॉप दिए शिविर में गौशाला संचालक प्रबंधक सागर भी मौजूद रहे डॉक्टर सुनील आर्य ने बताया कि पहले भी नेत्र शिविर आयोजित हो चुका है इसी के क्रम में शनिवार को दूसरी बार आयोजन हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्र में मलाका मेंं नगर पालिका कान्हा गौशाला है। यहां पर आए दिन निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होते रहेंगे शनिवार को भी आंख के मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों मरीजों ने भाग लेकर अपनी आंख की बीमारियों को दिखाया डॉक्टर सुनील आर्य ने बताया कि इसके पहले नवंबर माह में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें बहुत से मरीजों को देखा गया था और कई लोगों को फ्री में दवाइयां दी गई थी मरीजों को दी गई दवाइयों का उन पर क्या असर हुआ है यह देखने के लिए शनिवार को दूसरी बार नेत्र परीक्षण किया गया इस बार भी पिछली बार की तरह लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने वेद विद्या परिषद ट्रस्ट के इस अभियान का लाभ लिया

आंख संबंधित दिक्कत होने पर नेत्र विशेषज्ञ को दिखाएं डॉक्टर सुनील आर्य

डॉक्टर सुनील आर्य ने बताया कि उनका ट्रस्ट लोगों को लगातार स्वास्थ्य के लिए प्रति जागरूक करता रहता है साथ ही लोगों के पास निरोगी काया हो इसके लिए आए दिन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण किया जाता है गौशाला में आए मरीजों से पता चला है कि मोबाइल और इंटरनेट की  वजह से लोगों की आंख पर खतरनाक असर पड़ रहा ऐसे में लोगों को चाहिए की अनावश्यक रूप में मोबाइल, टीवी उपयोग कम से कम करें मरीजों की जांच करने के बाद उन्होंने सभी को आंख में डालने के लिए दवा भी दी साथ ही डॉक्टर सुनील आर्य लोगों से ठंड की हवा सीधे आंखों में ना लगने पाए इस पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे ठंड में भी उनकी आंखें सुरक्षित बनी रहे उन्होंने अपील करते हुए कहा यदि किसी को आंख संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो वह तत्काल नेत्र विशेषज्ञ को दिखाएं।

टिप्पणियाँ