महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

 महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र



फतेहपुर। शहर के बाकरगंज इलाके की रहने वाली तबस्सुम पत्नी स्वर्गीय आका हसन मैं आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि सुहेल जाफरी रजी जाफरी पुत्र गढ़ रजा हुसैन शाने अली पुत्र निसार अनवर पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी अलीगंज बाकरगंज हाय जी अमन महमूद पुत्र गढ़ स्वर्गीय मसरूर हुसैन निवासी मोहल्ला चांद का कहा था बाकरगंज आशीष भारती आदि भू माफिया गुंडे व शातिर किस्म के हैं लगभग 2 वर्ष पूर्व उसके पुत्र मुख्तार हसन को कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी दिलवाने की लालच देकर उससे ₹800000 17 मई 2019 को ले लिए थे सुहेल जाफरी रजा फैजी अमन शाह ने अमान ने रुपए लेते वक्त यह वादा किया था कि उसके पुत्र को 2 या 3 महीने में नौकरी मिल जाएगी परंतु जब उसके पुत्र को कोई नौकरी नहीं मिली और जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो यह लोग टालमटोल करने लगे विगत 27 नवंबर को सुबह 8:00 बजे करीब सोहेल जाफरी रजी जाफरी फैजी अमन महमूद शाह ने अली अज्ञात लोगों के साथ आए और उसके पुत्र को मानने लगे उसने उपरोक्त ओके हाथ पैर जोड़कर किसी तरह अपने पुत्र की जान बचाई उसके बाद यह सभी उसे व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए प्रकरण की शिकायत उसने कोतवाली में भी की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

तबस्सुम का आरोप है कि उसके द्वारा कोतवाली में शिकायत करने की जानकारी जब इन लोगों को हुई तो पुणे उसके घर पर चढ़ाई करके फिर उसे व पुत्र एवं पुत्री को मारा पीटा इससे भयभीत होकर वह सब अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थी विगत 30 दिसंबर को जब अपने घर लौटी तो पाया कि दरवाजे पर चयन लगाकर अलग से एक ताला लगा दिया गया है मोहल्ले वालों से पूछने पर पता चला कि सुहेल जाफरी रजी जाफरी फैजी अमन महमूद शाने अली और इनके साथ छह सात लोग आए थे जिनके द्वारा उसके घर के दरवाजे को जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया गया है उनका कहना है कि वह मजबूर बेसहारा है इसके अलावा कहीं भी सर छुपाने की जगह उसके पास नहीं है पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।

टिप्पणियाँ