राज ताइक्वांडो अकादमी द्वारा कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का हुआ आयोजन
फतेहपुर।राज ताइक्वांडो अकादमी फतेहपुर के द्वारा चलचित्र नगर में कलर बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट का आयोजन 60 खिलाड़ियों के साथ आज दिनाँक 31/12/2021 को अकादमी में सम्प्पन हुआ जिसके परीक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राजेन्द्र गुप्ता रहे मुख्य अतिथि अकादेमी के संरक्षक उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा सचिव राजकुमार कोषाध्यक्ष काजल राष्टीय खिलाड़ी शशांक आनंद भारत वर्मा शिव कुमार मौजूद रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन मोहम्मद मुस्लिमीन, अवंतिका सिंह , अनुष्का अग्रहरि, श्रेय वर्मा, शुशांत श्रीवास्तव, कृतिका श्रीवास्तव , राधिका सिंह, अवनी सचान, आदि पटेल, शनाया श्रीवास्तव, प्रियंका यादव ,यश मिश्रा, अंश यादव, आंशिक अग्निहोत्री, आकांशा मौर्या, अनुज सिंह ने बेल्ड प्रमोशन में हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपना बेल्ड प्रमोशन प्राप्त, किया मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा अपने मजबूत आत्मबल से किसी भी खेल में उत्कृष्टप्रदर्शन कर विजयी हो सकते है,कड़ी मेहनत मजबूत आत्मबल सफलता की कुंजी है।