विकास भवन सभागार में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन
सदर विधायक व पूर्व मंत्री ने संयुक्त रुप से रैम्प का फीता काटकर किया उद्घाटन
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर विक्रम सिंह,पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने संयुक्त रूप से विकास भवन में बनाये गए रैम्प का फीता काटकर उदघाटन किया गया ।
विधायक सदर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी एक अभिनव भारत निर्माण कर रहे है, जिन्होंने विकलांग के स्थान पर उन्हें सम्मान प्रदान करते हुए दिव्यांग शब्द के प्रयोग का आदेश दिया गया तथा दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ अनेक कार्य किये जा रहे है । उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक दिव्यांग एम्बेसडर बनाया जाए जो उस ग्राम पंचायत के दिव्यांगजनो को चिन्हित करके उसे शासकीय सुविधा दिलाने में सहयोगी के रूप में कार्य करें ।
पूर्वमंत्री जनसेवक ने कहा कि दिव्यांग बन्धु की बैठकों का दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान में बहुमूल्य भूमिका रही है । जनपद फतेहपुर की दिव्यांग बन्धु के निर्णयों के अनुक्रम में उ0प्र0 सरकार व भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने आह्वान किया कि हमे दिव्यांगजनो के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए एवं उन्हें विशेष अवसर दिलाने में सहयोग करे। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनो को सभी अनुमन्य शासकीय सुविधाएं एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने के विशेष प्रयास किये जा रहे है । सभी शासकीय कार्यालयों बैंक एवं एटीएम में रैम्प निर्माण कराके उन्हें बाधारहित/सुगम बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिव्यांगजनो के निर्वाचन में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है ।
इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा ने दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ संचालित शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में विधायक सदर, पूर्वमंत्री जनसेवक द्वारा 50 दिव्यांगजनो को ट्राईसाइकिल, 05 दिव्यांगजनो को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा यू0डी0आई0डी0 प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।