मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड बाँदा में शीतकालीन ट्रेड फेयर मेले का हुआ उद्घाटन
संवाददाता बाँदा - जनपद के जीआईसी ग्राउंड में शीतकालीन बांदा ट्रेड फेयर मेले का हुआ भव्य उद्घाटन मेले का उद्घाटन सदर विधायक माननीय प्रकाश द्विवेदी के द्वारा फीता काटकर व भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मेले के बारे में बोलते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड मानस जन कल्याण समिति के द्वारा बांदा ट्रेड फेयर मेले का आयोजन बाँदा वासियों को मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा सामान भी एक जगह पर उपलब्ध हो जाता है
ऐसे आयोजनों से शहर का सीधा विकास जुड़ा होता है
उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास को सराहनीय बताया और हर तरह से योगदान और सहयोग का वादा किया विदित हो कि यह मेला बुंदेलखंड मानस जन कल्याण समिति द्वारा 2012 से लगातार आयोजित किया जा रहा है बांदा वासियों की इस मेले से गहरी रूचि रहती है और बाहर के दुकानदार इस मेले में आने के लिए लालायित रहते हैं
मेले के संयोजक समाजसेवी संजय निगम अकेला आयोजक धीरज निगम नीरज निगम व अशोक सागर विकास कुमार जी ने बताया इस मेले में पूरे देश के अलग-अलग जगहों से आए हुए विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्पी कलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं की कला का प्रदर्शन अलग-अलग जिलों में लगातार इस तरह की प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को हस्तशिल्प के प्रति प्रोत्साहित किया जाता हैं।
मेले में आए हुए ग्राहकों को प्रत्येक दुकानदार सस्ता सुंदर एवं टिकाऊ सामान् जनता को देने के लिए कटिबद्ध रहता है
उद्घाटन समारोह में माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी माननीय नरैनी विधायक राजकरण कबीर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन उपाध्याय पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकार विशाल श्रीवास्तव बाबा हर्षित भाजपा नेता पुष्कर द्विवेदी समाजसेवी अमित सेठ भोलू सपा नगर अध्यक्ष प्रदीप निगम लालाजी विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ जन उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री मुकेश गुप्ता उद्घोषक संजय काकोनिया जी शीलू डॉ एस पी सिंह मशहूर लेखिका श्रीमती छाया सिंह जी सपा नेता राजा यादव पत्रकार बंधुओं सहित शैलेंद्र सिंह बुंदेला संजय काकोनिया श्रीमती छाया सिंह जी महेश प्रजापति विकास गुप्ता नीलू रजनीश कुलदीप गुप्ता जी धर्मेंद्र सिंह राजेश धर्मेंद्र सिंह नरपत सिंह दिलीप गुप्ता जी राहुल महाराज शीलू त्रिपाठी आशीष गुप्ता इत्यादि समाजसेवी वा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे