अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

 अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार



फतेहपुर । विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।कोतवाली बिंदकी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक दर्जन से अधिक निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचा व बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ फैक्ट्री आरोपी को दबोचा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव मय पुलिस बल व एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौराहे के समीप से एक आरोपी को दो अवैध तमंचों के साथ दबोच लिया।एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशान देही पर धानेमऊ के एकांत में एक खंडहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे शस्त्र की फैक्ट्री से 14 निर्मित व दो अर्धनिर्मित देशी तमंचा मय दो अदद ज़िंदा कारतूस के अलावा हथौड़ी, फुकनी, नाल व अन्य उपकरण को बरामद किया।आरोपी युवक की पहचान चुन्नू पाल पुत्र सुंदर पाल निवासी अडार थाना हुसैनगंज के रूप में हुई।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर जनपद के हुसैनगंज में गुंडाएक्ट व आर्म्स एक्ट सहित संगीन धराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं। वही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बिंदकी कोतवाली में धारा 464 व 3/5/21 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ