हाईकोर्ट : आदेशों का अनुपालन न करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक पर दो लाख का जुर्माना

 हाईकोर्ट : आदेशों का अनुपालन न करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक पर दो लाख का जुर्माना



न्यूज़।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेशों का अनुपालन न करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कहा कि जुर्मान की यह रकम निदेशक को एक महीने में याची को देना है। इसके साथ ही कोर्ट ने को दो हफ्ते में सेवा बहाली आदेश दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल खंडपीठ कर रही थी।

देश बंधु तेज नारायण मिश्रा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व तीन अन्य के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य ने कोर्ट के आदेशों की उपेक्षा करते हुए अवहेलना की है। कोर्ट ने निदेशक प्रशासन की ओर से दाखिल किए गए हलफनामें पर भी असंतोष जताया और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया है कि वे मामले को देखे और न्यायालय के आदेशों का पालन कराएं। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रमुख सचिव मामले की जांच कराएं और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों केखिलाफ कार्रवाई करें।होईकोर्ट ने पूछा कि जब याची को उनकी सेवा बहाली का आदेश दिया गया तो उसका अनुपालन क्यों नहीं कराया गया? कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों इस उपेक्षात्मक रवैये पर हैरानी जताई है। मामले में याचियों ने अपनी सेवा बहाली और वेतन के भुकतान की मांग की है। याची का कहना है कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी नियुक्ति शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जूनियर क्लर्क के रूप में की गई। दो साल बाद सीएमओ ने एक आरोप में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बर्खास्त कर दिया।

 याची ने मुख्य चिकित्साधिकारी के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर रोक लगाते हुए सेवा बहाली का आदेश दे दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में रमेश यादव बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के आदेश का हवाला भी दिया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद याची की बहाली नहीं हुई तो याची ने फिर कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई।

कोर्ट ने मामले में आदेश पारित करते हुए सेवा बहाली का आदेश दिया था लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कोर्ट के आदेशों का अनुपालन नहीं किया। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते दो हफ्ते में सेवा बहाली का आदेश देते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र