मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली

 मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली



2022 विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन का लगातार प्रयास जारी


बिंदकी फतेहपुर।आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते गुरुवार को चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान में छात्राएं कोतवाली परिसर पहुंची और रंगोली बनाई वहीं अपर जिलाधिकारी ने रंगोली का अवलोकन किया और छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना भी किया।

आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है चुनाव आयोग इस बात पर लगातार जोर दे रहा है कि आगामी 2000 विधानसभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो और एक अच्छी मजबूत सरकार बन सके इसी के चलते मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को राज कवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं बिंदकी कोतवाली परिसर पहुंची और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई इस रंगोली का अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने अवलोकन किया तथा छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना भी की इस मौके पर एसडीएम अवधेश कुमार निगम सीओ योगेंद्र कुमार सिंह मलिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ