पान मसाला विक्रेता के दुकान गोदाम में एसआईबी जीएसटी टीम का छापा

 पान मसाला विक्रेता के दुकान गोदाम में एसआईबी जीएसटी टीम का छापा



टैक्स चोरी करने की सूचना पर की गई छापेमारी की कार्रवाई मचा रहा हड़कंप


एक गोदाम में मिला 37 बोरा पान मसाला सीज


बिंदकी फतेहपुर।टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर प्रयागराज से आई एसआईबी जीएसटी की 4 टीम ने पान मसाला के दुकान गोदाम में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा एक गोदाम में रखे 37 पान मसाला के बोरे तथा अगरबत्ती के 350 पैकेट सीज कर दिए गए।

सोमवार की सुबह प्रयागराज से एसआईबी जीएसटी की चार टीमों ने नगर के किराना गली में एसआर ट्रेडर्स की दुकान तथा गोदाम में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा छापेमारी कार्यवाही में एसआईबी जीएसटी की दो मोबाइल टीम एक प्रयागराज एसआईबी जीएसटी की टीम तथा एक फतेहपुर की जीएसटी टीम मौजूद रही। छापेमारी की कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एसआईबी हेमंत गौतम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 10 अधिकारी तथा एक दर्जन कर्मचारी मौजूद रहे जीएसटी टीम को जानकारी मिली थी कि कर चोरी से पान मसाला की बिक्री की जा रही है कार्यवाही के दौरान जीएसटी टीम ने एक गोदाम में पाए गए 37 बोरा एक पान मसाला का लेखा-जोखा ना देने पर उसको सीज कर दिया इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि टैक्स चोरी कर पान मसाला की बिक्री की जा रही थी इसी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है गोदाम सील कर दिया गया है टेक्स्ट के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी वही छापेमारी की कार्रवाई से नगर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और इधर-उधर खिसक गए हड़कंप मचा रहा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ