उद्योग व्यापार मंडल ने मेगा कैंप विद्युत समाधान शिविर का किया आयोजन

 उद्योग व्यापार मंडल ने मेगा कैंप विद्युत समाधान शिविर का किया आयोजन



फतेहपुर।जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की पूर्ण टीम द्वारा पटेलनगर चौराहा फतेहपुर में मेगा कैम्प विद्युत समाधान शिविर,श्रमिक कल्याण शिविर,खाद्य लाइसेन्स शिविर कोविड टीकाकरण शिविर का एक साथ आयोजन करते जनमानस को लाभवन्तित कराया गया,समाधान शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 2 लाख 20 हजार रुपये जमा करते छूट प्राप्त की,55 त्रुटि पूर्ण बिल सुधार हुए,17 उपभोक्ताओं ने विद्युत भार बढ़वाया,86 श्रमिक कामगारों ने श्रमिक पंजीयन कराते लाभ प्राप्त किया,53 खाद्य व्यापारियों ने खाद्य लाइसेन्स बनवाये,व एक सैकड़ा से अधिक लोगो ने कोविड टीकाकरण कराते स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त की,समस्त शिविरों का नेतृत्व करते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा जन की सेवा मन से करके हार्दिक प्रसन्ता प्राप्त होती है,सेवा संस्कार समर्पण की भावना अग्रसित रहती है,जो निरन्तर जारी रहेगी,मेगा शिविर में अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार,जेई उमाकांत गौतम,अभिनव कुमार सहायक श्रम आयुक्त सुमित कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीo एलo यादव,महेन्द्र कुमार यादव,विकास सिंह,डाक्टर आफाक व कोविड टीम,के साथ व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, चंद्रप्रकाश बब्लू गुप्ता मनोज साहू प्रेमदत्त उमराव श्रवणकुमार दीछित,मनोज मिश्रा सन्दीप श्रीवास्तव कृष्ण कुमार तिवारी मोo अंजुम  सहित सैकङो की संख्या में कार्यकर्ता व लाभवन्तित जनमानस की उपस्थित रही

टिप्पणियाँ