पिता अपने पुत्र व पुत्र बधू से पीड़ित होकर अपनी चल अचल संपत्ति से किया बेदखल
फतेहपुर।सरकार कितना ही क्यों ना बूढ़े मां बाप की हिफाजत के लिए कड़ा से कड़ा कानून बना ले। लेकिन फिर भी आजकल के लड़के अपने ही सगे मां-बाप को मार पीट करना व तरह-तरह से प्रताड़ित करना आम बात हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर निवासी फूलचंद पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन के 3 पुत्र है जिनमें से बड़ा पुत्र सुनील कुमार पुत्र फूलचंद व उसकी पत्नी सावित्री देवी पत्नी सुनील कुमार जो आए दिन अपने पिता को गाली गलौज करता है और आए दिन चौकी थाना में उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी देता है और वे दोनों पति और पत्नी मारते और पीटते हैं और कहते हैं कि हम कोई गलत कार्य करके तुमको फसा देंगे ज्यादा करोगे तो तुम को घर से बाहर निकाल देंगे इस बाबत फूलचंद इन सब बातों को सुनकर उसके दिमाग में आशंका है कि मेरा पुत्र सुनील कुमार और उसकी पत्नी सावित्री देवी कोई गलत कार्य करके मुझे फसा ना दें इसलिए उसने बताया की मै अपनी चल अचल संपत्ति से अपने बड़े पुत्र सुनील कुमार व उनके परिवार को बेदखल कर रहा हूं क्योंकि आए दिन सुनील कुमार व उसकी पत्नी जमीन जायदाद के चलते अपने पिता को परेशान करते हैं उन्होंने बताया कि मैं अपने चल अचल संपत्ति में अपने दो पुत्र मोनू और सोनू पुत्र फूलचंद के अलावा अन्य किसी को संपत्ति का अधिकारी नहीं होने देंगे उन्होंने बताया कि मैं अपनी संपत्ति से सुनील कुमार और उसकी पत्नी को बेदखल कर रहा हूं । आज के समय में लोग अपने बूढ़े मां बाप की सेवा क्यों नहीं करते भरण पोषण क्यों नहीं करते हैं। इसमें सरकार को भी कड़े कानून बनाना चाहिए जिससे बूढ़े हो गए माता-पिता की देखभाल हेतु कोई नया नियम बन सके ।