ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

 ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक



बिंदकी फतेहपुर।आज ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल के अंतर्गत देवमई ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारी माननीय  प्रवीण शुक्ल की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण लैंगिक समानता और बालिका शिक्षा के - प्रति जन जागरूकता और संवेदीकरण के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन  BRC देवमई में किया गया । जिसके अन्तर्गत देवमई ब्लाक की समस्त न्याय पंचायत की महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस चौपाल मे मिशन शक्ति ,लैंगिक समानता और बालिका शिक्षा मुख्य बिन्दु रहे । लिंग संवेदीकरण के अन्तर्गत सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सम्माननीय जिला SRG  राधेश्याम दीक्षित भी उपस्थित रहे।चौपाल में मुख्य गतिविधियों  निम्न प्रकार रहीं

पोस्टर गैलरी , craft stall सशक्त महिला के रूप में श्रीमती सीमा सविता एवं मधु कुमारी  जी क़ा सम्मान किया गया, दोनो महिलाओं ने मिशन शक्ति प्रदर्शनी क़ा फीता काटकर शुभारंभ किया।

पावर एंजेल बालिकाओं ,नेहा, शिवानी,सौम्या, शिवानी, अल्पना का सम्मान समुदाय की महिलाओं के अनुभव , DRGs ,ARPऔर शिक्षकों के विचार और उन पर चर्चा , बच्चो द्वारा बालिका शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक व कविता,नृत्य आदि, आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदर्शन व महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरणा गीतअध्यक्षीय उद्बोधन ,पुरस्कार वितरण, जलपान के साथ समापन हुआ।

कर्यक्रम में प्रतिभागी नारी शक्ति

गजाला इश्तियाक, रीनू पाल, आराधना, अरुणा,दीक्षा,शेफाली, गुलफ्शा, कल्पना, सुरभि, प्रेमलता, अनम,गीता यादव, फूलमणि, ज्योति, पारुल, प्रीती, मंजू, शिवानी,दीक्षा,उषालता, रचना आदि नारी शक्तियों की सक्रिय प्रतिभागिता रही।

टिप्पणियाँ