आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज ने सीतापुर साधन सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण

 आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज ने सीतापुर साधन सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण



फतेहपुर। आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज, संजय गोयल ने सीतापुर साधन सहकारी समिति विकास खंड हसवा एवं राजकीय धान क्रय केन्द्र (प्रथम, द्वितीय) थरियांव का औचक निरीक्षण किया । सीतापुर धान क्रय केन्द्र में बोरो की तौल की गयी जिसमे 41.430, 41.440 किलोग्राम लगभग 800 ग्राम बोरे में अधिक पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिए की जिला प्रबंधक पीसीएफ से स्पष्टीकरण ले । सीतापुर धान क्रय केन्द्र पर कृषक बाबू सिंह व सत्य प्रकाश के मोबाइल पर बात कराकर जानकारी ली जिसमे पाया गया कि एक कृषक का टोकन खो गया है और दूसरे का सत्यापन नही हुआ है । उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसानों से बात करके केन्द्र पर बुलाकर धान की तत्काल तौल कराये । उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिन के अन्दर लेबर की संख्या बढ़ाकर पेंडेन्सिनग खत्म करें और बोरो की कमी है तत्काल मंगाए जाए । केन्द्र में 4920 कुंतल धान की तौल हो गयी है के सापेक्ष 880 कुन्तल का उठान हो चुका है । 

    तत्पश्चात राजकीय धान क्रय केन्द्र (प्रथम, द्वितीय) थरियांव के निरीक्षण के दौरान बोरो की तौल करायी जिसमे जिसमे 40.760 किलोग्राम पायी गए जो ठीक पाए गए । उन्होंने कहा कि दोनों काँटो पर लेबर बढ़ाकर धान की तौल कराये और किसानों से जानकारी ली कि पल्लेदारी के लिए कितने रुपये ले रहे है , के द्वारा बताया गया कि 20 रुपये प्रति कुंतल लिया जा रहा है । स्टॉक रजिस्टर को देखा और प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए । धान क्रय केन्द्र प्रथम में केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि 3844.40 कुंतल धान की खरीद हुई जिसमे 2860 कुंतल धान मीलो को भेजा गया । द्वितीय में 2642 कुंतल धान खरीदा गया के सापेक्ष 1720.40 कुंतल धान मीलो को भेजा गया है । उन्होंने कहा कि जिन किसानों को टोकन दिया जा रहा है उसी दिनाँक में धान की तौल की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न हो । 

  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, डिप्टी आरएमओ, केन्द्र प्रभारी सहित किसान उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र