900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम

 900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम



फतेहपुर। जिले में बीते एक सप्ताह पहले 900 बोरी सरकारी चावल मील से रात में चोरी हो गया जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने माल बरामदगी और चोरों को नहीं पकड़ सकी जिससे पीड़ित व्यापारी ने अपने संगठन के साथियों के साथ बैठक कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगते हुवे पूरे 900 बोरी चावल की मांग कर चोरों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया।

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा स्थित लक्ष्मी राइस मिल में बीते एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 900 बोरी सरकारी और गैर सरकारी चावल जिसका वजन लगभग 450 कुंतल होगा चोरी हो गया मामले पर पीड़ित राइस मिल संचालक बद्री बाबू गुप्ता ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए चावल चुराने वाले चोरों सहित माल दिलाए जाने की मांग करते हुवे लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया ।

पीड़ित बद्री बाबू गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा हिलावली की जा रही थी जिस पर लघु उद्योग भारतीय फतेहपुर की अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह से मुलाकात करते हुए उन्होंने चोरी के मामले पर पुलिस द्वारा लापरवाही की बात बताई तो इस मामले को लेकर लघु उद्योग भारतीय के लगभग 20 सदस्यों ने सदर कोतवाली में कोतवाल से मिल पुलिस को चोरों की गिरफ्तारी कर जेल में भेजना और चोरी के 900 बोरी चावल बरामद करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाएं लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित बद्री बाबू गुप्ता ने बताया कि बिंदकी के एक मील में उनके यहां से चोरी चावल उतर गया जिसकी आशंका उन्होंने पुलिस से जाहिर की लेकिन पुलिस ने इस मामले पर चार पिकअप और लगभग 50 बोरी चावल ही बरामद किया लेकिन सरकारी तौर पर उसका भी अभी खुलासा नहीं किया।

लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि वह अपने व्यापारी साथियों के साथ इस तरीके का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे पुलिस चोरी जैसे गंभीर मामले पर कार्यवाही नहीं कर रही है इसलिए लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव मनोज गुप्ता फारूक सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए पीड़ित व्यापारी साथी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित शासन स्तर पर मामले पर बात करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,
चित्र
देवमई विकास खंड के कई प्रधान हुए भाजपाई, जहानाबाद भाजपा विधायक ने दिलाई सदस्यता
चित्र
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के समय एसडीएम द्वारा रोकने पर बेकाबू हुए अयाह शाह विधायक, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
चित्र
जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई
चित्र
ट्रक की टक्कर से हरी सब्जी लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े, चार लोग घायल
चित्र