3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
संवाददाता बांदा । सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया कि कल एक पिता का कॉल आया उसने बताया की वो रक्तदान करने को तैयार है पर ब्लड बैंक में एबी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं है कृपया हमारी मदद करे जिसमे अध्यक्ष सलमान खान ने तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता मिथुन पुरुस्वानी से संपर्क किया रात में ही मिथुन जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और 3 महीने के बच्चे निर्भय के लिए रक्तदान किया ये उनका नौवां रक्तदान था रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान मीडिया प्रभारी/सलाहकार सुनील सक्सेना, शुभम् पुरुस्वानी ब्लड बैंक से आसिम मौजूद रहे। हम सभी बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और रक्तदाता मिथुन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।