सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मंडल अधीक्षण अभियंता से मिलकर की कार्रवाई की मांग

फतेहपुर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई के पदाधिकारी के साथ सथरियांव पावर हाउस में कर्मचारी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर संगठन का प्रतिदिन मंडल अधीक्षण अभियंता फतेहपुर से मिलकर कार्यवाही की मांग की जिस पर उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासन देते हुए जांच के आदेश दिए। मालूम हो कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई फतेहपुर के मंत्री व एक दैनिक अखबार के  संवाददाता विमल सिंह चौहान विगत 7 जुलाई 2025 की रात चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर पूछने गए थे तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एस एस ओ विनीत शुक्ला ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उल्टी सीधी बातें कहीं और देख लेने की धमकी दी। 
मामला संज्ञान में आने पर प्रदेश स्तर से संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार चार सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता से मिलकर एस एस ओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर अधीक्षण अभियंता के द्वारा कहा गया कि पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए जांच के निर्देश दिए। संगठन टीम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम तथा शिकायतकर्ता विमल सिंह चौहान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र