दीप नारायण तिराहे पर सपा योजन सभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

 दीप नारायण तिराहे पर सपा योजन सभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च



फतेहपुर। धाता कस्बे के दीपनारायण तिराहे पर सपा युवजन सभा  के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बूलगढ़ी की बेटी की याद में कैंडमार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया।   कस्बे के दादा दीपनारायण तिराहे  पर श्रद्धांजलि सभा करने के बाद शाम को उसकी याद में घरों में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और  कैंडल मार्च भी निकाला गया। यह सब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किया गया। युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा के दलित और महिला विरोधी चेहरे को सामने लाना है।

 इस मौके पर  शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव महफूज खान,अजीत सिंह, प्रवीण सिंह,अनीस अहमद,लवकुश, विजय विधायक, अवधेश खान, फुजैल अहमद,मुकेश पटेल,पंछी पासवान, वीरेंद्र यादव,ननका यादव,रिजवान अहमद,बाबू लाल सरोज,लक्ष्मी पटेल,आदि साथी मौजूद रहे  देर शाम युवजन सभा के नेतृत्व में दीपनारायण तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया।

टिप्पणियाँ