जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में सीडीओ ने दिये निर्देश

 जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में सीडीओ ने दिये निर्देश



स्वच्छता की सेवा पखवाडा, माघ मेला, शिवरात्रि, बसंत पंचमी के आयोजन पर हुई चर्चा


फतेहपुर। जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

जिसमें ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन परिसंकटमय अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी/अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने आगामी माह में आयोजित होने वाले स्वच्छता की सेवा पखवाडा, माघ मेला, शिवरात्रि, बसंत पंचमी में होने वाले आयोजनों को समय से कराने पर चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, सीओ सिटी दिनेश चन्द्र मिश्रा, डीडीओ अशोक निगम, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, उपायुक्त श्रम रोजगार अशोक गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ