मंत्र ऐप- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने किया लांच, एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
फतेहपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल में ही लांच किए मंत्र एप को लेकर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इसकी जानकारी जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, आलोक कुमार ने दी। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, आलोक कुमार ने बताया कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि नये साल की शुरूआत के पहले ही जनपद में ही इस ऐप को लांच किया गया है। यह ऐप दिसम्बर माह के अंत तक संपूर्ण जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों में स्तिथ लेबर रूम में काम करना शुरू कर देगा, जिला स्तर पर मौजूद सभी अधिकारियों का प्रशिक्षण राज्य स्तर द्वारा आनलाइन कराया जा चुका है। ब्लॉक स्तर के प्रभारी चिकित्साधिकारी , अधीक्षक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लेबर रूम की स्टाफ नर्स आदि का प्रशिक्षण मुख्य चिकिताधिकारी कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा कराया जा चुका है, इसके बाद अब ब्लाक स्तर के कर्मचारियों का भी इसी सप्ताह प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर इन्ही ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा करा दिया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एस पी जौहरी का कहना है कि इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से लेकर प्रसव के बाद के टीकाकरण को आसानी से कराया जा सकेगा। इस ऐप के माध्यम से यह जानकारी आसानी से मिल जायेगी कि किस सेन्टर पर कितना प्रसव हो रहा है और उस सेन्टर पर प्रसव सम्बन्धी सुविधाओं की जानकारी आसानी से मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से डिलेवरी से लेकर नवजात शिशु के बारे में सारे आंकड़े इस ऐप पर सम्बन्धित स्टाफ नर्स व एएनएम आदि की मदद से भरने का काम होगा। इससे जिला स्तर पर समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सकेगा। जनपद में वर्तमान में कुल 71 डिलेवरी प्वाइन्ट मौजूद है। इसके अलावा अभी तक जिले में 1 अप्रैल से लेकर 20 नवम्बर तक जिले में अब तक 22414 प्रसव हुए है। भविष्य में इस ऐप के लागू हो जाने से लेबर रूम में मातृ स्वास्थ्य संबंधित किसी भी समस्या को रियल टाइम आंकड़ों की मदद से आसानी से हल करने में बहुत मदद मिलेगी, जिससे गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं को होने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े ।