फतेहपुर विकास मंच के जिला महासचिव को दी गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में फफक कर रो पड़े सदर विधायक
फतेहपुर।शहर के वर्मा चौराहा स्थित एक गार्डेन में फतेहपुर विकास मंच के जिला महासचिव रहे डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के तमाम अलग-अलग गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया और उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान सर्वप्रथम सदर विधायक विक्रम सिंह ने डॉक्टर देवेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि डॉक्टर देवेंद्र आज भी हम सबके बीच में है और हमेशा हमारे साथ रहेंगे। तो वही वरिष्ठ साहित्यकार मधुसूदन दीक्षित ने डॉक्टर देवेंद्र को अद्भुत शख्सियत बताया। इस दौरान सदर विधायक विक्रम सिंह का नाम जैसे ही मंच से बुलाया गया तो वह उठकर मंच तक गए जरूर लेकिन माइक पकड़ते ही वह फफक कर रो पड़े।फिर उन्होंने बार-बार बोलने की कोशिश की लेकिन उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लिहाजा उन्हें मंच से नीचे उतरना पड़ा और उन्होंने नीचे सबके साथ बैठकर बस इतना ही कहा डॉक्टर देवेंद्र ने जो सपने बुने थे। उन सपनों को हम सब को आगे बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह विधायक रहे या ना रहे लेकिन डा देवेंद्र की बच्ची व परिवार की देखरेख वह करते रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव ने किया। तो कार्यक्रम में मंच के माध्यम से जन कल्याण महासमिति के बी पी पांडेय, राम प्रकाश मौर्या,अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, जयप्रकाश सिद्धराज, अजय सिंह,रोटी घर की संचालिका स्मिता सिंह ने डॉक्टर देवेंद्र के जीवन पर चर्चा किया।तो कार्यक्रम में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, हृदयेश श्रीवास्तव, उमा गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री संजय लाला,चित्रांश महासभा के युवा महामंत्री रामजी श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, गोपेंद्र श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव, बिनय शरण गुप्ता,सुरेश श्रीवास्तव, डॉ एके श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, शिवानी राजपूत, विकास सिंह, रोहित श्रीवास्तव, दीपक ज्योति श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।