नाइस वन इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित हुई कंप्यूटर प्रवेश परीक्षा

 नाइस वन इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित हुई कंप्यूटर प्रवेश परीक्षा


 


---------80%अंक पाने विद्यार्थी को निशुल्क कप्यूटर कोर्स व टेबलेट


 जोनिहा-फतेहपुर।नाइस वन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की तरफ से डी एस एस इंटर कॉलेज थवई में कंप्यूटर कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया गया|जिसमें 650 विद्यार्थियों ने भाग लिया।एंट्रेंस में 80% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स और एक टेबलेट फ्री दिए जाएंगे।इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रमन शुक्ला ने बताया यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा इंट्रेंस एग्जाम है।जो पहली बार आयोजित हुआ है और हमारा लक्ष्य है की बेहतर से बेहतर प्रतिभाओं को बाहर निकाला जाए और बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए।नाइस वन सेंटर में पात्र गरीबों और विकलांगों हेतु फ्री कोर्स करवाए जाते हैं।एंट्रेंस एग्जाम के दौरान रमन शुक्ला,प्रधानाचार्य रामकृष्ण भदोरिया (थवई इंटर कॉलेज ),धरवेश सिंह परिहार ग्राम प्रधान हिम्मतपुर (भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ) अरुण,रवि ,विजय व अतुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ