दुर्घटना में घायल को सुलह कराने पर भी घपले बाजी
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौधराना हसवा निवासी इमरान अहमद उर्फ लड्डन पुत्र मोहम्मद हुसैन उर्फ नग्गनमुंशी का दिनांक 19 सितंबर 2018 को वाहन विक्रम यूपी 71टी 6579 जिसका चालक मोइन कुरैशी ने दुर्घटना की थी जिससे उसका दाहिना पैर में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी प्रथम सूचना थाने में पंजीकृत है चालक मोइन कुरेशी पुत्र स्वर्गीय खालिद कुरैशी निवासी हसवा थाना हथगांव जिला फतेहपुर से ₹50000 में इस आधार पर सुलह हो गया था कि वह क्लेम का मुकदमा नहीं करेगा । लेकिन ₹50000 में से चालक मोइन ने मात्र ₹22000 दिया था और ₹28000 अभी भी शेष है जिससे अभी चालक मोइन ने उसको अदा नहीं किया है।वह इस प्रकरण में कभी मोइन के घर नही गया ।लेकिन मोइन ने एक फर्जी प्रार्थना पत्र चौकी हसवा में दिया ।इमरान अहमद का कहना है कि उस फर्जी प्रार्थना पत्र की अनुसार उसे चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह ने दीवान विमल मिश्रा के माध्यम से चौकी हसवा में दिनांक 30,/11 /2021 को बुलाया तथा उसको बिना सुने हुए मां बहन व लड़की की भद्दी भद्दी गाली गुप्त करने लगे ।वही इमरान का आरोप है कि चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह ने चालक मोईन से रुपया लेकर उसको भद्दी भद्दी गालिय, गुफत किया और चौकी पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया तथा शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी थी।लेकिन इमरान गिड़गिड़ा रहा था लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी गई उक्त प्रकरण की सूचना देने के लिए वह थाना थरियांव गया परंतु उसकी वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब उसने एस पी से शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई ।