न्याय न मिलने के कारण भूख हड़ताल में बैठा पीड़ित परिवार पुलिस पर एफ. आई. आर. दर्ज न करने का लगाया आरोप
संवाददाता बाँदा - आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद का है। जहां पर जनपद के अशोक लाट तिराहे पर एक पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि 14/ 9/ 2021 समय करीब 12:00 बजे रात को पीड़ित का लड़का अजय कुमार पुत्र विजय निवासी कछार का पुरवा थाना गिरवा जनपद बांदा का निवासी है। गांव के ही राम राजपूत के यहां से बरहो संस्कार के निमंत्रण का खाना खाकर वापस आते समय पहले से ताक में बैठे राजबहादुर पुत्र शिवनंदन व संदीप रंजीत गोलू पुत्र राजबहादुर साथियों सहित एक राय होकर पीड़ित लड़के को पकड़कर बुरी तरह से मारा पीटा और गायब कर दिया है।
इसके अलावा पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोप लगाया , लहुरी, कल्पना आदि के विरोध करने पर उनके घर के अंदर घुस कर अश्लील हरकत की थी दिनांक 16 , 9 ,2021 उक्त के संबंध में पीड़ित की लहुरी लाला बाई द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बांदा सहित अन्य को प्रर्थना पत्र दिया. उक्त घटना की एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तब पीड़ित दोषियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराने हेतु न्याय मिल पाने के कारण 11 नवंबर 2021 से 11:00 बजे से अशोक लाट कचहरी चौराहा बांदा में आमरण अनशन में बैठे है,
कल्पना सिंह ने बताया कि मेरे भाई को दबंगों ने कहीं गायब कर दिया है जिसके f.i.r. पुलिस नहीं लिख रही है व हमें डांट फटकार कर भगा दे रही है जिसे हम आहत होकर के अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए बैठे हुए हैं। हमारे भाई को दबंगों ने गायब कर दिया है हमारे भाई को ढूंढा जाए