भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग का दुसरा दिन मे दूसरा मैच IASB बनाम TGIC के बीच खेला गया
संवाददाता बाँदा - भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग का दुसरा दिन मे दूसरा मैच IASB बनाम TGIC के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने का फैसला किया। TGIC पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निर्धरित 20 ओवरों में 108/8 रन बनाए।
सार्वाधिक रन राहुल सिंह ने 28, रोहित पटेल ने 23 रन बनाए।
IASB आकाश गुप्त ने 3 विकेट वा सैफ खान ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी IASB ने यह लक्ष्य 12 ओवरों में हासिल कर लिया। सार्वाधिक रन अमित यादव ने नाबाद 47, विप्रांश यादव ने नाबाद 23 रन बनाए।
TGIC कि तरफ से अक्षत यादव, अनिल सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
आज के मैच के man of the match आकाश गुप्ता रहे।
मैच के अंपेयर अमन सिंह परिहार, वेद प्रकाश रहे, मैच के स्कोरर अमन दिवेदी रहे।
मैच के दौरान क्रिकेट कोच श्री शिव प्रताप सिंह, सैयद मोहमद अहमद,vca के अध्यक्ष श्री कमलेश राजपूत, जे के क्रिकेट अकादमी के संस्थापक रवि प्रकाश, भागवत प्रसाद क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।