कोविड-19/ ओमीक्रोम महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कोविड-19/ ओमीक्रोन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत संक्रमण के रोकथाम हेतु निम्नांकित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।समस्त कारागारों में कोरोना की एंटीजेन टेस्टिंग व आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्टिंग अवश्य करा ली जाय एवं समस्त बन्दियों को टीका की दोनों डोज भी लगवाना सुनिश्चित कराया जाये।कारागारों में निरुद्ध बन्दियों चाहे विचारधीन बन्दी हो अथवा सिद्धदोष बन्दी उसकी न्यायालय से अनुमति लेकर यथासंभव पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करायी जाये तथा न्यायालय में भौतिक उपस्थित न्यूनतम रखी जाये।जनपद में जहां कोविड-19 ओमिक्रोन के संक्रमण सम्बधी मामले पाये वहां अस्थाई कारागार बनायी जाये एवं गिरफ्तार होने वाले बन्दियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक अस्थाई कारागारों में ही रखा जाये। बन्दी के अस्थाई कारागार में प्रवेश के बाद कोरोना की आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्टिंग कराने व निगेटिव पाये जाने पर ही मुख्य कारागार में भेजने की व्यवस्था की जाये अन्यथा की स्थिति में उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया जाये।जिससे कारागार में पूर्व से निरुद्ध बन्दियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।कारागार भवनों एवं अस्थाई कारागारों को निरन्तर सेनेटाइज कराया जाये।बन्दियों के मध्य उचित दूरी (सोसल डिस्टेंसिंग) तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये।
अतः उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।