विधानसभा चुनाव 2022 : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उतारेगा प्रत्याशी
- फतेहपुर जिले की अयाह शाह, बिन्दकी व सदर सीट से चुनाव मैदान में संगठन ठोकेगा ताल
- भाजपा-सपा के खिलाफ दिखा गुस्सा, बिगाड़ सकते हैं खेल
- जहानाबाद-हुसैनगंज सीट पर बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी का करेंगे समर्थन
- अयाह शाह से विकास त्रिवेदी राहुल, बिन्दकी से रमेश मोहन शुक्ला उम्मीदवार घोषित
- सदर विधानसभा प्रत्याशी की 24 घंटे में होगी घोषणा
फतेहपुर। जनपद में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को संपन्न कराए जाने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वैसे तो सरगरमियाँ काफी तेज हो गई है, किन्तु विभिन्न दलों द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर भी विभिन्न समाज के लोगों के अंदर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी द्वारा फतेहपुर जनपद से समाज का प्रत्याशी घोषित न किए जाने से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ इस बार चुनावी रण में कूद चुका है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव अनिल त्रिपाठी मनीष भैया द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्राह्मण समाज के हक-हकूक को लेकर आवाज बुलंद करते हुए घोषणा की गई की इस बार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ फतेहपुर जिले की छह में से खागा, सुरक्षित, जहानाबाद व हुसैनगंज सीट को छोड़कर अयाह शाह, बिन्दकी व सदर सीट से प्रत्याशी उतारे जाएंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव अनिल त्रिपाठी ने कहा कि कभी भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मणों का दल कहा जाता था और भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने में हमारे पूर्वजों का त्याग एवं बलिदान लगा हुआ है, जिसे नकार कर भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि वह ब्राह्मण विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि ब्राह्मणों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा व सपा को सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार दोनों ही दलों को उनका संगठन सबक सिखाने का काम करेगा और इनके प्रत्याशियों को हराकर ब्राह्मणों की एकजुटता का एहसास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने जहानाबाद से पूर्व विधायक आदित्य पांडे व कांग्रेस ने हुसैनगंज से शिवाकांत तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है जिसकी वजह से उक्त दोनों सीटों पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रत्याशी नहीं उतारेगा और उन को जिताने के लिए मेहनत करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष अंकित दीक्षित, जिला महामंत्री देवकांत नितेश दीक्षित, शंकर पांडे, शिवम दुबे, भोले दुबे, गोलू पांडे के अलावा अयाह शाह से उम्मीदवार विकास त्रिवेदी राहुल व बिन्दकी प्रत्याशी रमेश मोहन शुक्ला मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के पश्चात राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया।