फतेहपुर 238 जहानाबाद से विकास इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी नियाज घोसी द्वारा किया गया नामांकन

 फतेहपुर 238 जहानाबाद से विकास इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी नियाज घोसी द्वारा किया गया नामांकन


 


बड़े बुजुर्गों की दुआ लेकर नामांकन करने पहुंचे नियाज घोसी


जहानाबाद/फतेहपुर। 238 जहानाबाद से विकास इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी नियाज घोसी ने आज नामांकन किया और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कमर कस ली है  जहानाबाद से वह लगातार जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं और लोगों के प्रिय होते जा रहे हैं जिस तरह से नियाज घोसी युवा के साथ साथ उन्हें यह जिम्मेदारी मिली पार्टी के नृत्य से वह इस पर अब कितना खरा उतरते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा बातचीत में नियाज घोसी ने बताया की विकास इंसाफ पार्टी ने जो जिम्मेदारी से उनको जहानाबाद से उम्मीदवार घोषित किया है वह उस पर पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे आज नामांकन के दौरान नियाज घोसी ने बताया कि युवा होने के साथ में  जनपद के युवा और बुजुर्गों का आशीर्वाद लगातार प्राप्त हो रहा ह और नासिर पीर दरगाह और सन गांव हजरत पीर दरगाह के मजार पर अपना माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

टिप्पणियाँ