जनपद में आज कोविड के 40 नये पाजिटिव केस जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 127

 जनपद में आज कोविड के 40 नये पाजिटिव केस जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 127 




संवाददाता बाँदा - डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लक्ष्य 1276205 के सापेक्ष प्रथन डोज 1222940 वैक्सीनेशन हो चुका है जो लक्ष्य के सापेक्ष 95.83 प्रतिशत है त्था द्वितीय डोज 727674 वैक्सीनेशन हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष 57.02 प्रतिशत है । इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य 126203 है जिसमें अभी तक प्रथम डोज वैक्सीनेशन 43611 हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष 34.56 प्रतिशत है । 357 हेल्थ केयर वर्कर, 218 फंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के 313 नागरिकों को सतर्कता डोज दी जा चुकी है । जनपद में कोविड 19 की आज 2359 जांच की गयी हैं । अब तक कुल 1311368 जांचे की जा चुकी हैं । जनपद में आज 40 नये पाजिटिव केस आये हैं जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 127 है । आज प्राप्त पॉजिटिव मरीजों में 02 बबेरू, 01 नरैनी, 01 जसपुरा एवं 36 बांदा शहर के 12 मेडिकल कालेज, 8 राजादेवी डिग्री कालेज व अन्य आवास विकास, सिविल लाइन, कालूकुआं, स्वराज कालोनी एवं क्योटरा के हैं ।

टिप्पणियाँ