बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया कि बसपा प्रभारी शमशुद्दीन ने 67 लाख रुपए हड़प लिया फिर भी नहीं दिया टिकट
बसपा नेता अरशद राणा ने बसपा प्रभारी शमशुद्दीन के खिलाफ थाने में दी तहरीर रोते हुए।
फतेहपुर / बहुजन समाज पार्टी पर टिकट पैसे लेकर देने का आरोप एक बार फिर लगा है। बसपा का इस बार टिकट पैसे लेकर देने का मामला थाने तक पहुच गया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बसपा नेता अरशद राणा आज कोतवाली पहुचे और इस्पेक्टर के सामने फुट फुट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि बसपा पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन मेरा 67 लाख रुपया हड़प कर गया है और मुझे टिकट भी नही दिया। अरशद राणा ने बसपा नेता शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और इसी दौरान अरशद राणा थाने में इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोने लगे बसपा नेता अरशद राणा ने चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह करूंगा नेता अरशद राणा ने इस मामले में गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था यह पोस्ट उनकी सीट से सलमान को टिकट मिलने के बाद उनकी प्रतिक्रिया के रूप में सामने आई थी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा की बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने अगर मेरा चुनाव के नाम पर लिया गया पैसा वापस नहीं किया तो मैं लखनऊ मैं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती की आवाज पर आत्मदाह करूंगा