केशव मौर्या के भाजपा से प्रत्यासी घोषित होते ही समर्थकों ने दागे पटाखे,बांटी मिठाई

 केशव मौर्या के भाजपा से प्रत्यासी घोषित होते ही समर्थकों ने दागे पटाखे,बांटी मिठाई

नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल


अझुवा कौशाम्बी।विधान सभा चुनाव 2022 का बिगुल बच चुका है सभी पार्टियां अपने अपने जिताऊ प्रत्यासी चुनावी समर में उतार रही हैं।।संशय हुआ खत्म अपने गृह क्षेत्र सिराथू विधान सभा से लोकप्रिय जनप्रिय जनसेवक सिराथू के लाल केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की अधिकृत सूचना से नगर पंचायत अझुवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पटाखे दागकर भरतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है समर्थकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या हमारे सिराथू विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे जश्न मनाने के अवसर पर प्रशांत केसरवानी,आकाश मौर्य,एस पी मौर्य,जगदीश केसरवानी, पंडित आलोक मिश्र,शीलू विश्वकर्मा, उमेश मौर्य करन सिंह ,अदित केसरवानी सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।सिराथू विधानसभा से केशव प्रसाद मौर्य  2012 में चुनाव लड़े थे जिसमें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्यासी आनंद मोहन पटेल निवासी कनैली को हराकर भारतीय जनता पार्टी को जिताकर एक मात्र मंडल में विधायक बने थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जब भाजपा विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल से पत्रकारों ने उनके टिकट कटने की बात पूँछी तो उन्होंने कहा पार्टी का निर्णय हमारा निर्णय है हम केशव प्रसाद मौर्य के साथ हैं।



टिप्पणियाँ