घटतौली कर खाद्यान्न न देने में मिर्जापुर भिटारी दुकान पर हुई कार्रवाई
राशन लेने गई महिला से कोटेदार ने की अभद्रता, पत्रकार व अधिकारियों को भी गाली गलौज से नवाजा था
महिला से अपशब्दों में बातचीत का वायरल हुआ था वीडियो
डीएसओ ने तीन पूर्ति निरीक्षकों की टीम से कराई गई जांच तो खुलकर सामने आ गई मनमानी
जांच में घटतौली करने एवं खाद्यान्न न देने की हुई पुष्टि
फतेहपुर। भिटौरा विकासखंड के मिर्जापुर भिटारी गांव स्थित कोटेदार की दुकान पर एक महिला द्वारा खाद्यान्न की मांग करने एवं एक व्यक्ति द्वारा अपशब्दों का प्रयोग कर दबंगी दिखाने के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जांच कराई तो कोटेदार की मनमानी खुलकर सामने आ गई। भिटौरा विकास खंड के मिर्जापुर भिटारी गांव स्थित कोटेदार रामसागर की दुकान का एक वीडियो वायरल हुआ।तीन पूर्ति निरीक्षकों की टीम से जांच कराई गई तो दुकानदार द्वारा की जा रही अनियमितता सामने आई।खाद्यान्न देने में घटतौली की जा रही थी।वहीं कई कार्डधारियों से अंगूठा तो लगवा लिया गया था लेकिन उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया गया था।जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की है और उसके अनुबंध को निलंबित कर दिया है।अब यहां के कोटेदारों को लौगांव की दुकान से सम्बद्ध किया गया है।हलांकि वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था वह कोटेदार रामसागर नहीं है लेकिन जांच के दौरान ऐसे भी संकेत मिले हैं कि कोटेदार एवं संबंधित व्यक्ति की मिलीभगत से ही गड़बड़ी की जा रही थी।वीडियो में भले ही कोटेदार न रहा हो लेकिन जांच में दुकान में अनियमितता पाई गई है जिसके चलते कार्रवाई की गई।जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा है कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने में मनमानी करने वाले कोटेदारों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।