कायाकल्प अवार्ड या प्रशस्ति पत्र स्थान पाने में कारागार राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 कायाकल्प अवार्ड या प्रशस्ति पत्र स्थान पाने में कारागार राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


फतेहपुर।कायाकल्प अवार्ड या प्रशस्ति पत्र स्थान पाने में कारागार राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में आज कारागार राज्य मंत्री ने पहुंच कर जनपद में वर्ष 2020- 21 के सरकार द्वारा चलाए गए स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प अभियान में जनपद में जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तीसरा स्थान मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छा शक्ति तथा लगन हो तो वह दिन दूर नहीं जब जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान हासिल कर अपना नाम रोशन करने का काम करेगा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी वर्मा की टीम के द्वारा बनाए गए हर्बल औषधि पार्क की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह की जीवनदायिनी औषधियों के उत्पाद से जहां जीवन रक्षक कवच के रूप पर काम करेगी, तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के कायाकल्प की भी तारीफ करने के साथ-साथ स्वच्छता को देखकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ मेडल प्रदान किया । वही इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा कारागार राज्यमंत्री को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर डीडी वर्मा, डॉक्टर जग ज्योति सिंह, डॉ नेहा जैन, निशा सचान, मोनिका उत्तम, प्रियंका राय, सुनील कुमार, सरताज अली, जितेंद्र कुमार, भोला सिंह, शशि सचान, अनुराधा तिवारी, राजकमल वर्मा सहित समस्त चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ