पुलिस फोर्स के द्वारा कस्बा बबेरू ग्राम हरदौली बंसी पुरवा गौरी खानपुर आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया
संवाददाता बाँदा- आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट तथा एसडीएम बबेरू और क्षेत्राधिकारी बबेरू मय प्रभारी निरीक्षक बबेरू व पुलिस फोर्स के साथ कस्बा बबेरू ग्राम हरदौली बंसी पुरवा गौरी खानपुर आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया और वल्नरेबुल /अति संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान उक्त गांव व कस्बा के एच एस व टॉप टेन अपराधी व अराजक तत्वों गुंडा माफिया और वोट ना डालने वाले दबंग व्यक्तियों के घर जाकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए और किसी प्रकार के चुनाव में गड़बड़ी ना करने के लिए चेतावनी व हिदायत दी गई और गरीब व कमजोर व्यक्तियों के घर जाकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और यह भी कहा गया कि यदि कोई मतदान करने के लिए डराता धमकाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिया जाएयदि जो व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी